मकर राशि चंद्रमा के षष्ठ भाव में होने से
कर्ज से मुक्ति के योग बनेंगे और बाधाएं कम होंगी.


घर में घोड़े की नाल रखने से
नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश रुकेगा.


बिजनेस में सतर्क रहना जरूरी है,
आपकी मेहनत परिस्थिति को अनुकूल बना सकती है.


नई योजनाओं में जल्दबाजी से बचें,
अभी किसी बड़े निर्णय से परहेज़ करें.


नौकरीपेशा लोगों में मैनेजमेंट स्किल दिखेगा,
जिससे बॉस आप पर भरोसा करेंगे.


आत्मविश्वास के बल पर आप
कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करेंगे.


करियर में अनुभवी लोगों की सलाह
फायदेमंद रहेगी, टेक्नोलॉजी अपडेट करें.


दांपत्य जीवन में ध्रुव व गजकेसरी
योग के कारण शांति और तालमेल बना रहेगा.


छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ
नई चीजें सीखने पर फोकस करना चाहिए.