चन्द्रमा 5वें हाउस में होने
से संतान सुख की प्राप्ति होगी.


हायर एजुकेशन स्टूडेंट्स
को टीचर्स से मदद मिलेगी.


फैमिली की मदद से फाइनेंशियल कंडीशन
सुधरेगी और घर में मीटिंग हो सकती है.


बिजनेसमैन ब्रांड और लोगो
बनाकर मार्केट में बूम लाएंगे.


ध्रुव योग से बिजनेस डील
फायनल होने में मदद मिलेगी.


सेहत के मामले में
ग्रहों का सपोर्ट रहेगा.


लव लाइफ में डिनर
प्लानिंग से दूरियाँ कम होंगी.


करियर प्लानिंग शुरू
करना फायदेमंद रहेगा.


वर्कप्लेस पर नया काम शुरू
करने का शुभ दिन है, तारीफ मिलेगी.