चन्द्रमा का 4वें हाउस में होना
पारिवारिक समस्याएं ला सकता है.


बिजनेस में बिक्री, उधारी
और प्रतिस्पर्धा की दिक्कतें रहेंगी.


बिजनेस मीटिंग में देर से पहुंचने
पर बड़ा प्रोजेक्ट हाथ से जा सकता है.


सेहत पर ध्यान देना जरूरी है,
स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी हो सकती है.


लव और मैरिड लाइफ में
अनबन की स्थिति बन सकती है.


जॉब में अनचाही रुकावटों
का सामना करना पड़ेगा.


वर्कप्लेस पर दूसरों से आगे
निकलने की कोशिश सफल नहीं होगी.


समय पर काम पूरा न करने से
मैनेजमेंट से दिक्कत हो सकती है.


प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे
लोगों को कड़ी चुनौतियां मिलेंगी.