राधा रानी की पूजा से जीवन में नवसंचार होता है.

क्या आप जानते हैं राधा को देवी या माता न कहकर रानी क्यों कहते हैं?

राधा को रानी कहे जाने का कारण भी श्रीकृष्ण हैं.

राधा कृष्ण की प्रेम लीलाओं की रानी और प्रिय सखी है.

राधा को माता या देवी नहीं बल्कि प्रेम और भक्ति के अवतार के रूप में पूजा जाता है.

राधा को कई नामों से जाना जाता है. इनका एक नाम किशोरी भी है.

राधा को श्रृषि अष्टावक्र से आजीवन किशोरी रहने का वरदान मिला था.

किशोरी होने के कारण भी इन्हें देवी या माता नहीं कहा जाता है.