चन्द्रमा 7वें हाउस में होने से
जीवनसाथी से रिश्ते मजबूत होंगे.


स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट को
अनजाने व्यक्ति से सपोर्ट मिलेगा.


लव पार्टनर हर मुश्किल में
साथ देंगे, समस्याएँ हल होंगी.


बिजनेसमैन बिजनेस की
समस्याओं का समाधान खोजेंगे.


नई ब्रांच खोलने के लिए सुबह 10:15–12:15
या दोपहर 2–3 बजे का समय शुभ है.


बिजनेस में अच्छा पैसा कमाने
के अवसर मिलेंगे, ग्रोथ बढ़ेगी.


स्पोर्ट्स पर्सन अपने
फील्ड में आगे बढ़ेंगे.


ऑफिस में नए काम की शुरुआत के
लिए दिन शुभ है, सीनियर्स संतुष्ट रहेंगे.


फैमिली में किसी की सेहत
का ध्यान रखना जरूरी है.