चन्द्रमा 10वें हाउस में होने से
काम का जोश और नशा बना रहेगा.


बिजनेसमैन को कस्टमर
सेटिस्फेक्शन पर ध्यान देना चाहिए.


ध्रुव योग से बिजनेस में डबल
प्रॉफिट और नई डील्स के योग हैं.


नए बिजनेस लोकेशन या प्रॉपर्टी
खरीद की चर्चा परिवार में हो सकती है.


घर के बड़े लोगों की सलाह
लेकर फैसले करना फायदेमंद रहेगा.


लव लाइफ में पुरानी विश
पूरी होने की संभावना है.


आर्टिस्ट को बड़ा प्रोजेक्ट मिल
सकता है जो करियर का टर्निंग पॉइंट बनेगा.


जॉब में आत्मविश्वास से बॉस
को इंप्रेस करने का मौका मिलेगा.


सहकर्मियों की मदद
करने से सम्मान बढ़ेगा.