अंक शास्त्र में हर मूलांक की

विशेषता बताई गई है.

बात करें परफेक्ट कपल की तो इसमें

6 अंक शामिल है.

अंक ज्योतिष के अनुसार, अंक 6 का

स्वामी ग्रह शुक्र है.

शुक्र प्रेम, सौंदर्य, विलासिता, रोमांस और

ऐश्वर्य का प्रतिनिधित्व करता है.

जिनका जन्म किसी माह की 6, 15 या 24 तारीख

को हुआ हो उनका मूलांक 6 है.

मूलांक 6 वाले बेहद रोमांटिक और

केयरिंग करने वाले होते हैं.

6 मूलांक वाले रिश्तों में अच्छा

बैलेंस बनाकर रखते हैं.

6 मूलांक वाले रिश्ते को ईमानदारी

से लंबे समय निभाते हैं.