लोक आस्था का महापर्व छठ चार दिनों

तक मनाया जाता है.

छठ में नहाए खाए, खरना, संध्या और

सूर्य अर्घ्य जैसे अनुष्ठान होते हैं.

पंचांग के अनुसार खरना कार्तिक शुक्ल कीx

पंचांग के अनुसार खरना कार्तिक शुक्ल की पंचमी तिथि को होती है.

खरना छठ पर्व का दूसरा दिन होता है,

जो रविवार 26 अक्टूबर को है.

खरना पूजन में शाम के समय छठ व्रतियां

खीर भोग ग्रहण करती हैं.

खरना पूजन के बाद से ही 36 घंटे के निर्जला व्रत

की शुरुआत हो जाती है.

खरना के बाद 27 अक्टूबर 2025 को अस्ताचलगामी

सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

28 अक्टूबर उदीयमान आदित्य देव को अर्घ्य

अर्पित कर पारण किया जाएगा.