दिवाली से पहले नरक चतुर्दशी

यम देवता की पूजा दिन होता है.

नरक चतुर्दशी पर यम दीपक

जलाने का महत्व है.

यम दीपक जलाने से परिवार में

अकाल मृत्यु का भय दूर होता है.

लेकिन यम दीपक जलाने के कुछ नियम होते हैं,

जिसका पालन करें.

यम दीपक रात के समय

दक्षिण दिशा में जलाना चाहिए.

यम दीप जलाने के लिए मिट्टी का

चौमुखा दीपक लेना चाहिए.

इसमें चार बत्तियां लगाकर सरसों तेल से

दीपक जलाना चाहिए.

यम दीप जलाकर घर से सभी कोने में घुमाएं और

घर के बाहर रख दें.

यम दीप को घर के बाहर रखने के बाद

उस स्थान पर नहीं जाना चाहिए.