मंगल गोचर 28 जुलाई 2025 को कन्या राशि में
होने जा रहा है.


मंगल के राशि परिवर्तन से शनि और मंगल का समसप्तक
मंगल के राशि परिवर्तन से शनि और मंगल का समसप्तक


मंगल का प्रतिकूल प्रभाव मीन और कुंभ राशि पर दिखेगा.



धनु राशि वाले गाड़ी चलाते समय सावधानी रखें. दुर्घटना
के योग हैं. राजनेता से बचकर रहें.


तुला राशि वालों को क्रोध पर काबू रखें, खर्च बढ़ेंगे,
सेहत को भी नुकसान हो सकता है.


मेष राशि के प्रॉपर्टनी से जुड़े लोगों को आर्थिक नुकसान
का सामना करना पड़ सकता है.


साथ ही इससे प्राकृतिक आपदा और देश दुनिया में भी
कई देशों के बीच तनाव भी बढ़ेगा.


राहु के साथ मंगल का षडाष्ट योग भी बनेगा जो शुभ
नहीं माना जाता है.