मीन राशि चंद्रमा चौथे भाव में होने
से पारिवारिक सुख में कमी आ सकती है.


बिजनेस में दिखावे के
चक्कर में फिजूलखर्ची से बचें.


कानूनी मामलों में सावधानी बरतें,
समय आपके पक्ष में नहीं है.


खिलाड़ी और कलाकार
करियर को लेकर दुविधा में रहेंगे.


जल्दबाज़ी और अहंकार
से रिश्तों में तनाव संभव है.


व्यापार में घाटा हो सकता है,
मन अशांत रह सकता है.


नौकरीपेशा लोग सतर्क रहें,
सीनियर की नजर आप पर है.


कार्यस्थल की समस्याओं
से मानसिक दबाव बढ़ेगा.


पारिवारिक माहौल चिंताजनक रहेगा,
जीवनसाथी से बहस हो सकती है.