मकर राशि चंद्रमा छठे भाव में
होने से मानसिक तनाव रह सकता है.


स्टूडेंट्स मेहनत से असफलता
को सफलता में बदल पाएंगे.


युवाओं को करियर पर
फोकस रखना जरूरी है.


व्यापार में संतान का सहयोग
मिलेगा, मदद लेने में झिझक न करें.


दिन व्यापार के लिए लाभकारी
रहेगा, ग्रहों का सहयोग मिलेगा.


कार्यस्थल पर आत्मविश्वास रहेगा,
पर दोपहर बाद अड़चनें आ सकती हैं.


वर्कस्पेस पर मेहनत
का अच्छा फल मिलेगा.


आध्यात्मिक और धार्मिक
कार्यों में मन लगेगा.


घर की ज़रूरतों को पूरा
करने की कोशिश करेंगे.