शिव पुराण, स्कंद पुराण में महाशिवरात्रि का पर्व
की विशेष महिमा है.


महाशिवरात्रि के दिन देवाधिदेव महादेव ने गृहस्थ
जीवन को अपनाया था.


इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025
को है. ये महाकुंभ का आखिरी दिन होगा.


महाशिवरात्रि को लेकर मान्यता है कि इसी दिन
पहली बार शिव अग्नि स्तंभ बन प्रकट हुए थे.


शिवरात्रि की रात जागरण कर महादेव का जलाभिषेक
करने पर व्यक्ति को धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष मिलता है.


शिवरात्रि पर भोलेनाथ की पूजा मध्यरात्रि 12.09 से 12.59
के बीच की जाएगी.


सुहागिनों को पति लंबी आयु और कुंवारी लड़कियों को सुयोग्य
वर प्राप्ति के लिए महाशिवरात्रि व्रत करना फलदायी माना गया है.


इस दिन भोलेनाथ को जल, बेलपत्र अर्पित करने से
वह जल्द प्रसन्न होते हैं.