मेष राशि चन्द्रमा 11वें भाव में होने से
लाभकारी कार्यों पर ध्यान दें.


व्यवसायियों को सामान्य से
अधिक मुनाफा होगा.


साझेदारी में तालमेल
और समझ बढ़ेगी.


चंद्र ग्रहण के कारण निर्णय
क्षमता मजबूत करनी होगी.


करियर से जुड़ी नकारात्मक
बातों को नज़रअंदाज़ करें.


वर्कस्पेस पर अपेक्षा से
अधिक कार्य करना पड़ सकता है.


प्रेम जीवन में सुधार होगा,
अपोजिट जेंडर का सहयोग मिलेगा.


विद्यार्थी वर्ग के लिए
पढ़ाई में अनुकूल दिन.


स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,
दान-पुण्य पर खर्च हो सकता है.