तुला राशि चन्द्रमा 10वें भाव में,
जॉब में परिवर्तन से लाभ के संकेत.


दिन की शुरुआत एक्टिव रहेगी,
लेकिन दोपहर बाद मूड थोड़ा डाउन हो सकता है.


निजी परेशानियां प्रोफेशनल
जीवन को प्रभावित कर सकती हैं, सतर्क रहें.


ऑफिस में बॉस की सराहना
मिलेगी, पर घमंड से बचें.


स्टूडेंट्स गाइडेंस को फॉलो करें
और पढ़ाई में गंभीरता लाएं.


परिवार में किसी से
बहस की स्थिति बन सकती है.


व्याघात योग के बावजूद बिजनेस
में चैनल पार्टनर से लाभ होगा.


आर्थिक स्थिति बेहतर,
उधार दिया पैसा याद दिलाते रहें.


लव लाइफ में पार्टनर
संग समय खुशनुमा रहेगा.