मेष राशि चन्द्रमा 4वें भाव में,
भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे.


जरूरी कार्यों को पहले निपटाएं,
समय की बर्बादी से बचें.


ऑफिस में गपशप के
कारण काम समय पर नहीं होगा.


निंदा से डरें नहीं, उसे
सुधार का अवसर मानें.


परिवार में व्यवहार सुधारें,
पुरानी बातें न दोहराएं.


स्पोर्ट्स पर्सन प्रैक्टिस में
ध्यान नहीं लगा पाएंगे.


सेहत पर ध्यान दें,
दिन में थकावट बढ़ सकती है.


घर की सफाई में
परिवार का सहयोग मिलेगा.


बिजनेस में डेकोरेशन पर
खर्च, सेल में गिरावट.