सावन पूर्णिमा पर भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक
पर्व रक्षाबंधन मनाया जाता है.


रक्षाबंधन पर हर साल बहने राखी बांधने के मुहूर्त के साथ
भद्रा काल समय जरुर देखती हैं.


क्योंकि भद्रा में राखी बांधना अशुभ होता है. इससे भाई पर
संकट आ सकता है.


इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा.



सावन पूर्णिमा 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2.12 से
शुरू होकर 9 अगस्त को दोपहर 1.24 तक रहेगी.


इस बार रक्षाबंधन पर सुबह 5.24 से दोपहर 1.24 तक
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहेगा.


इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं है.
भद्रा सूर्योदय से पहले समाप्त हो जाएगी.


वहीं जो लोग इस दिन प्रदोष काल में राखी बांधते हैं उनके लिए
रात 7.06 से रात 8.26 के बीच शुभ मुहूर्त है.