मीन राशि चंद्रमा चतुर्थ भाव में,
घर की महिला सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है.


व्यापार में मार्केट और फाइनेंशियल
अपडेट पर नजर बनाए रखें.


कार्यस्थल पर किए प्रयासों का फल
सीमित मिलेगा, फिर भी निरंतरता रखें.


नौकरीपेशा लोग ऑफिस
की राजनीति से सतर्क रहें.


अचानक फैमिली में आर्थिक
समस्या खड़ी हो सकती है.


खेल से जुड़े लोग अनुशासन
में रहें, अनैतिकता से बचें.


प्रेमी या जीवनसाथी की
जिद्द जेब पर भारी पड़ सकती है.


व्यापार में डिस्ट्रिब्यूटर व होलसेलर
से संवाद की कमी नुकसानदायक होगी.


छात्रों व कलाकारों को निर्णय
लेने से पहले सोच-विचार जरूरी है.