शिवलिंग पर एक लौटा जल चढ़ाना सारी समस्याओं का
हल पाने के समान माना गया है.


शिवलिंग पर जल चढ़ाना अत्यंत लाभकारी होता है, ये तो
सभी जानते हैं लेकिन क्या इस जल को पीना उचित है, आइए जानें


शिव पुराण की विद्देश्वर संहिता के 22वें अध्याय के 18वें श्लोक
में शिवलिंग से जुड़े जल को लेकर अहम बात बताई गई है.


इस श्लोक के अनुसार शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पी हम
पी सकते हैं.


इस जल को जलाधारी से हाथ में एकत्रित करें और 3 बार थोड़
थोड़ा जल लेकर पीना शुभ होता है.


धार्मिक मान्यता है कि शिवलिंग पर चढ़े जल को पीने से
स्वास्थ लाभ मिलता है. मानसिक तनाव भी दूर होता है.


इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग परजल केवल तांबे के
पात्र से ही चढ़ाएं.


जल चढ़ाते समय मुंह उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए.