तुला राशि चन्द्रमा के 11वें भाव में
होने से आय बढ़ाने के अवसर मिलेंगे.


सुनफा योग से बिजनेस में
दिन यादगार और लाभकारी रहेगा.


राजनीतिक संबंधों से गवर्नमेंट
ऑर्डर मिलने की संभावना है.


व्यापारियों को व्यावहारिक सोच रखनी होगी,
काल्पनिक विचारों से बचें.


वर्कप्लेस पर आर्थिक और सामाजिक
रूप से अनुकूल स्थिति बनेगी.


कर्मचारियों को प्रमोशन और
मनचाही जगह पर ट्रांसफर मिल सकता है.


सर्वार्थ सिद्धि योग से बेस्ट एम्प्लॉई
का पुरस्कार मिल सकता है.


तीर्थयात्रा की योजना बनेगी,
आस्था और परंपरा से जुड़ाव बढ़ेगा.


स्टूडेंट्स के लिए दिन उत्साह
और प्रगति से भरा रहेगा.