तुला राशि चंद्रमा का 4वें हाउस में होना भूमि-भवन
से जुड़े मामलों को सुलझाने में मदद करेगा.


दिन की शुरुआत कामों की लिस्ट
बनाकर करें, इससे फोकस बना रहेगा.


व्यापारियों को विदेश से जुड़े डाटा लीक
होने की संभावना के प्रति सतर्क रहना चाहिए.


अचानक ऑफिस की ट्रिप से
आपकी सभी योजनाएं रद्द हो सकती हैं.


व्यापार में खर्च बढ़ेगा जिससे
बचत की स्थिति कमजोर रहेगी.


स्पोर्ट्सपर्सन को फाइनेंशियल
दिक्कतें अभ्यास में बाधा डाल सकती हैं.


एंप्लॉयड पर्सन की सैलरी डिमांड
बिजनेसमैन के बजट पर असर डाल सकती है.


परिवार में बुजुर्ग की तबीयत खराब
होने से मानसिक तनाव बढ़ सकता है.


मन और बुद्धि का तालमेल सकारात्मक
ऊर्जा देगा, इसे सही दिशा में उपयोग करें.