मीन राशि के लिए मन अशांत
रह सकता है, संयम बनाए रखें.


दिन की शुरुआत अंकुरित अनाज,
फल, दूध आदि से करें – ऊर्जा बनी रहेगी.


काम की स्थिति संतोषजनक रहेगी,
लेकिन थोड़ा बोझ महसूस होगा.


एंप्लॉयड पर्सन समय पर टारगेट
पूरा करेंगे, सीनियर्स प्रभावित होंगे.


कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स का ध्यान
पढ़ाई से भटक सकता है – सतर्क रहें.


चर्चा करते समय दूसरों के
विचार भी सुनें और बच्चों को दूर रखें.


बिजनेसमैन प्रोत्साहन योजना बनाएं
कर्मचारियों का उत्साह बढ़ेगा.


नए प्रोडक्ट जोड़ने के लिए समय अनुकूल है,
लेकिन कानूनी नियमों का पालन करें.


मैरिड लाइफ में तालमेल जरूरी
– रिश्तों पर विशेष ध्यान दें.