तुला राशि के लिए पारिवारिक सुख-सुविधाओं
में थोड़ी कमी महसूस हो सकती है.


बिजनेसमैन को दिन की शुरुआत
लक्ष्य तय कर करनी चाहिए.


स्पोर्ट्स पर्सन को समय की कीमत
समझनी होगी, हर मिनट मायने रखेगा.


स्टूडेंट्स पढ़ाई से बोर हों तो
फेवरेट बुक पढ़ें, मूड और ज्ञान दोनों सुधरेंगे.


साइट पर गुस्से से बचें, कर्मचारी नाराज
होकर काम में देरी कर सकते हैं.


बिजनेस में किसी की गलती से आपकी
छवि को नुकसान हो सकता है, सतर्क रहें.


उधारी को लेकर दोस्तों से
विवाद हो सकता है, धैर्य रखें.


रिश्तों में स्वाभिमान के बजाय
सामंजस्य को प्राथमिकता दें.


कब्ज व अपच की समस्या हो
सकती है, खानपान संतुलित रखें.