मेष राशि चंद्रमा का 10वें भाव में होना करियर में
नए अवसर और बदलाव लेकर आ सकता है.


प्रतियोगी छात्र सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र
पहनकर अध्ययन करें, इससे मानसिक ताजगी मिलेगी.


बिजनेसमैन को रिस्क मैनेजमेंट के साथ-साथ
बैकअप प्लान भी तैयार रखना चाहिए.


ऐन्द्र योग के प्रभाव से व्यापार की
समस्याएं दूर होंगी और तरक्की मिलेगी.


आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों
को निवेशकों से सहायता मिलने की संभावना है.


क्रोध को नियंत्रित कर रचनात्मक
ऊर्जा में बदलें, इससे करियर में उन्नति होगी.


लव पार्टनर के साथ दिन
मनोरंजन और मस्ती भरा रहेगा.


संडे को पारिवारिक पेंडिंग
काम पूरे करने में व्यस्त रहेंगे.


सोशल लेवल पर पॉजिटिव सोच बीते
समय की कड़वाहट को सुखद यादों में बदलेगी.