मकर राशि के लिए बिजनेसमैन अपने स्टाफ
को मोटिवेट करें, इससे प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी.


पार्टनरशिप बिजनेस में फायदा मिलेगा
नए फैसलों से अच्छे नतीजे मिल सकते हैं.


पिता से घर के नियमों को
लेकर मतभेद हो सकते हैं – शांत रहें.


दोस्तों के साथ घूमने की
चर्चा हो सकती है – योजना बन सकती है.


स्पोर्ट्स पर्सन को नकारात्मक बातों से
दूर रहना चाहिए – फोकस बनाए रखें.


वर्कप्लेस पर आलस्य से वर्कलोड
बढ़ेगा – समय से काम पूरा करें.


ऑफिस में कामों को प्राथमिकता
के अनुसार करें – टीम से मदद लें.


वैवाहिक जीवन में तनाव हो तो
शांति से हल निकालें – बहस से बचें.


सेहत में पहले से सुधार होगा, लेकिन पढ़ाई के लिए
विदेशी नियमों का इंतजार करना पड़ सकता है.