पैतृक संपत्ति की देखभाल करें,
इससे भविष्य में लाभ मिल सकता है.


एंप्लॉयड पर्सन का दिन अच्छी
शुरुआत से शुरू होगा, लेकिन काम में देरी हो सकती है.


वर्कप्लेस पर प्रेमपूर्ण व्यवहार
से सीनियर और सहकर्मी खुश रहेंगे.


अपनों की राय को नजरअंदाज न करें,
उनकी बातें आपकी भलाई के लिए होंगी.


मैरिड लाइफ में मिठास लाने के
लिए पार्टनर के साथ आउटिंग का प्लान करें.


स्पोर्ट्स पर्सन और आर्टिस्ट
अपने काम से सभी को प्रभावित करेंगे.


बिगड़े रिश्तों को सुधारने का
सही समय है, पहल आप करें.


प्रॉपर्टी से जुड़ा काम बनेगा लेकिन
खर्चे इनकम से ज्यादा होंगे, नियंत्रण जरूरी है.


सिद्ध योग के कारण बिजनेस में नए
क्लाइंट मिलेंगे, मुनाफे की उम्मीद है.