आध्यात्मिक चेतना जागेगी,
मन धर्म और ज्ञान की ओर आकर्षित होगा.


बिजनेस में आर्थिक स्थिति सुधरेगी,
लेकिन लाभ के लिए जोखिम उठाना जरूरी होगा.


पेट दर्द की समस्या हो सकती है,
तली-भुनी चीजों से परहेज करें.


परिवार में किसी की सेहत चिंता का
कारण बन सकती है, पर आप उनका सहारा बनेंगे.


वर्कप्लेस पर सीखने के लिए
जुनियर की सलाह माननी पड़ सकती है.


नौकरीपेशा लोगों की स्थिति में
सुधार संभव है, सैलरी बढ़ सकती है.


लव पार्टनर से कोई सरप्राइज
मिल सकता है, संबंधों में मिठास बढ़ेगी.


आलस्य से बचें, मेहनत ही सफलता
दिलाएगी, खासकर सामाजिक स्तर पर.


आर्टिस्ट और छात्र करियर को
लेकर थोड़े तनाव में रह सकते हैं.