हिदू धर्म में तुलसी को बहुत शुभ, पवित्र और पूजनीय पौधा माना जाता है.

नियमित तुलसी पूजन से घर पर सुख-समृद्धि और सकारात्मकता बनी रहती है.

ज्योतिष में तुलसी के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो धन आवक को बढ़ाते हैं.

कुछ लोग तुलसी मे सिक्का गाड़ते हैं, जानें इससे क्या होता है.

तुलसी पौधे की मिट्टी में सिक्का गाड़ने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

साथ ही तुलसी के पास सिक्का गाड़ने से घर का वास्तु दोष भी ठीक होता है.

शनि और राहु जैसे ग्रहों का दोष भी तुलसी में सिक्का गाड़ने के कम होते हैं.

आप 1 रुपया, 5 रुपया या फिर चांदी का सिक्का भी तुलसी के पास गाड़ सकते हैं.