ननिहाल पक्ष में किसी से मतभेद होने की
संभावना है, संभलकर बात करें.


आर्थिक स्थिति कमजोर रहने से स्पोर्ट्स
पर्सन को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.


वर्कप्लेस पर कार्य को बारीकी से करना
जरूरी होगा, रीचेक में त्रुटियां सामने आ सकती हैं.


बॉस और सीनियर्स कार्य से असंतुष्ट
रह सकते हैं, नेगेटिव थॉट्स को हावी न होने दें.


मानसिक और शारीरिक रूप से
एक्टिव रहने से काम तेजी से पूरे होंगे.


परिवार में किसी सदस्य को उन्नति के
समय आपका समर्थन आवश्यक होगा.


बिजनेसमैन को सतर्कता से निर्णय
लेने चाहिए, लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है.


व्यापार में कठिनाइयां आने पर
धैर्य बनाए रखें, समय के साथ सुधार होगा.


पिता से संवाद में कठोरता न
रखें, इससे संबंध बिगड़ सकते हैं.