हज को मुस्लिम धर्म की पवित्र ं हज को मुस्लिम धर्म की पवित्र तीर्थयात्रा माना जाता है.

मुसलमानों के लिए हज अल्लाह की ओर से एक प्रत्यक्ष आदेश है.

साथ ही ‘हज’ को इस्लाम के 5 मूलभूत स्तंभों में एक माना जाता है.

कहा जाता है कि हर मुसलमान को जीवन में एक बार हज यात्रा जरूर करनी चाहिए.

आइए जानते हैं सबसे पहली हज यात्रा कब की गई थी?

628 ईस्वी में पैगंबर मुहम्मद और मुसलमानों ने पहली हज यात्रा की थी.

लेकिन हज के आधुनिक रूप को 632 में स्थापित किया गया.

632 में पैगंबर मुहम्मद ने अपनी विदाई तीर्थयात्रा की जो हज का आधुनिक स्वरूप है.