तुला राशि चन्द्रमा दूसरे भाव में है,
पैसों के लेन-देन में समस्या हो सकती है.


जीवनसाथी और परिवार के
साथ धार्मिक यात्रा संभव है.


पैतृक व्यवसाय में परिवार
का सहयोग मिलेगा.


व्यापार में रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे,
यात्राएँ लाभदायक रहेंगी.


साझेदारी व्यवसाय में पार्टनर के
साथ अच्छे संबंध बनाए रखें.


कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा शुरू
किया काम सफलतापूर्वक पूरा होगा.


नए संपर्क बनेंगे, जो करियर
के लिए लाभकारी रहेंगे.


छात्रों और कलाकारों को
नए अवसर प्राप्त होंगे.


सूर्य-शनि की स्थिति से सेहत में
अपच या गैस की समस्या हो सकती है.