बकरीद का पर्व Dhu al-Hijjah के 10 वें दिन मनाई जाती है.

भारत में 7 जून 2025 को बकरीद मनाई जाएगी.

इसे ईद उल-अजहा या ईद ए कुर्बा भी कहा जाता है.

बकरीद पर विशेषरूप से बकरे की कुर्बानी दी जाती है.

बकरीद पर मुसलमान नए कपड़े पहनकर मस्जिद में नमाज अदा करते हैं.

आइये जानते हैं बकरीद पर अदा की जाने वाली नमाज को क्या कहते हैं.

बकरीद की नमाज को ईद उल-अज़हा की नमाज कहते हैं.

इस विशेष नमाज में 2 रकात और छह अतिरिक्त तकबीरें होती हैं.