शेयर मार्केट एक ऐसी जगह जहां कंपनियों के शेयर खरीदें और बेचे जाते हैं.



शेयर किसी कंपनी में हिस्सेदारी यानी मालिकाना हक को दर्शाते हैं.



जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो आप उस कंपनी के आंशिक रूप से मालिक बन जाते हैं.



किसी भी शेयर की कीमत मांग और आपूर्ति पर निर्भर करती है.



कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए शेयर जारी करती है.



निवेशक शेयर से दो तरह से कमाई करते हैं, जिसमें पहला डिविडेंड और प्राइस ग्रोथ है.



डिविडेंड कंपनी के मुनाफे का वो हिस्सा है, जो शेयरहोल्डर्स को दिया जाता है.



शेयर मार्केट में दो मुख्य एक्सचेंज NSE और BESI होते हैं.



शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम से भरा होता है, इसलिए रिसर्च करना जरूरी है.



लंबी अवधि का निवेश ज्यादातर अच्छा मुनाफा देता है.