होली के त्योहार की हिंदू धर्म में बहुत मान्यता है.



इससे एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है.



होलिका में कुछ चीजों को अर्पित करने का विशेष महत्व है.



जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें होली के दिन करने से आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी.



होलिका दहन की जगह पर अनार की लकड़ी पर कर्ज़ी व्यक्ति का नाम लिखकर हरा गुलाल डालने से आपको कर्ज से मुक्ति मिलती है.



होलिका दहन के बाद जलती अग्नि में नारियल दहन करें.



होलिका दहन की अग्नि की बची हुई राख को लाल कपड़े में बांधकर धन रखने की जगह पर रख दें.



ऐसा करने से आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.



धन वापस पाने की होलिका माता से प्रार्थना करें.



होलिका दहन की भस्म का टीका लगाएं.