औरंगजेब, मुगल सम्राट था, जिसने भारत पर ने 1658 से 1707 तक शासन किया.



औरंगजेब मुगल वंश के पांचवे बादशाह का शाहजहां का तीसरा बेटा था



औरंगजेब को भारतीय इतिहास का सबसे विवादास्पद बादशाह कहा जा सकता है.



औरंगजेब की कुल 3 बीवियां थी.



जिसमें से दो हिंदू बीवियां थीं,



उनके नाम थे नवाब बाई और उदैपुरी.



ये दोनों अपने पति औरंगजेब से बेहद प्रेम करती थीं.



नवाब बाई ने दो पुत्रों को जन्म दिया जिसमें बहादुर शाह प्रथम भी शामिल था, जो 1707 में मुगल सम्राट बना.



दिलरास बानू बेगम, वास्तविक महारानी, ​​जिनसे उन्होंने 1637 में विवाह किया,