करवा चौथ का त्योहार इस साल शुक्रवार

10 अक्टूबर 2025 को है.

यह पर्व पति-पत्नी के साथ ही सास-बहू के

आपसी स्नेह का प्रतीक है.

करवा चौथ व्रत की शुरुआत के लिए सास

अपनी बहू को सरगी देती है.

इसी तरह करवा चौथ की पूजा के बाद बहू अपनी

सास को कुछ भेंट देती है.

बहू द्वारा सास को दिए गए इस

परंपरागत भेंट को बायना कहते हैं.

बायना में सिंदूर, बिंदी, चुनरी, मिठाई, नारियल, फल,

सूखे मेवे और वस्त्र आदि होते हैं.

करवा चौथ की पूजा के बाद बहू सास के

पैर छूकर बायना देती है.

बायना की परंपरा सास के प्रति बहू के आदर

और स्नेह का प्रतीक होता है