जून में वृषभ वालों के लिए रहेगी चुनौतियां, पर्सनल
और प्रोफेशनल लाइफ में समस्याएं आ सकती है.


खान-पान का ध्यान रखें, पेट से जुड़ी दिक्कत
हो सकती है.


मिथुन राशि का बजट बिगड़ सकता है. दुश्मन से
सतर्क रहें.


कन्या राशि के लोग सेहत पर लापरवाही न बरतें.
रिश्तेदार के साथ विवाद बढ़ सकता है.


बिजनेस में धोखा मिल सकता है, पेपर्स को
प्रॉपर चेक करके ही साइन करें.


तुला राशि वालों के लिए जून उतार-चढ़ाव वाला
महीना रहेगा.


लव लाइफ में तनाव आ सकता है. नौकरी की तलाश
में परेशानी झेलनी पड़ सकती है.


मकर राशि वाले छोटा फायदा पाने के चक्कर में बड़ा
नुकसान न उठाएं