बकरीद खास त्योहार है, जिसे दुनियाभर के मुसलमान मनाते हैं



बकरीद को ईद उल-अजहा भी कहा जाता है, जो बलिदान का त्योहार है.



साथ ही बकरीद का पर्व पवित्र हज यात्रा के अंत का भी प्रतीक है.



जानें भारत में कब मनाया जाएगा इस साल बकरीद का त्योहार.



बकरीद इस्लामी चंद्र कैलेंडर के 12वे माह धू अल-हिज्जा के दसवें दिन मनाई जाती है.



इस साल भारत में 28 मई 2025 को जिल हिज्जा का चांद नजर आया.



इसलिए इसके 10वें दिन यानी 7 जून को भारत में बकरीद मनाई जाएगी.



वहीं सऊदी अरब में एक दिन पूर्व 6 जून 2025 को बकरीद होगी.