हिंदू धर्म में होली के त्योहार का बहुत महत्व है.



साल 2025 में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा.



हिंदू पंचांग के अनुसार होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है.



जानते हैं दुल्हन को पहली होली ससुराल में क्यों नहीं मनानी चाहिए.



दुल्हन पहली होली ससुराल में मनाती है तो ऐसी मान्यता है कि इससे घर में क्लेश बढ़ता है.



दुल्हन पहली होली ससुराल में मनाती है तब वह सहज भी महसूस नहीं करती.



मान्यताओं के अनुसार दुल्हन को पहली होली मायके में मनानी चाहिए.



इससे वैवाहिक जीवन अच्छा होता है साथ में ससुराल पक्ष के सदस्यों से रिश्ते अच्छे होते हैं.



पहली होली ससुराल में मनाने से सास-बहू के रिश्ते में दरार आ सकती है.



पहली होली ससुराल की जगह नवविवाहित जोड़ों को मायके में मनानी चाहिए.