पूर्णिमा मां लक्ष्मी की जन्म तिथि है. इस साल
12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा है.


इस बार माघ पूर्णिमा पर त्रिग्रही, शोभन, गजकेसरी,
सौभाग्य और शिववास का महासंयोग बन रहा है.


माघ पूर्णिमा से कुछ राशियों का गोल्डन टाइम
माघ पूर्णिमा से कुछ राशियों का गोल्डन टाइम


कन्या राशि वालों के लिए माघ पूर्णिमा फलदायी रहेगी.
पुराने निवेश से अच्छा धन लाभ होगा.


विदेश में पढ़ने के प्रबल योग बन रहे हैं. नया काम
शुरू करने वालों का व्यापार फलेगा


मिथुन राशि वालों की आमदनी बढ़ेगी. कारोबार में
तेजी देखने को मिलेगी.


कर्क राशि वालों के किस्मत का ताला माघ पूर्णिमा
पर खुल सकता है. लक्ष्मी जी मेहरबान रहेंगी.


पैसे के साथ पद भी बढ़ेगा. धन कमाने के रास्ते और
पैसे के साथ पद भी बढ़ेगा. धन कमाने के रास्ते और