29 मार्च 2025, शनिवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण है.



इस दिन आंशिक सूर्य ग्रहण लगने वाला है.



साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण इस दिन लगेगा



ये सूर्य ग्रहण आंशिक होगा ,



आंशिक का अर्थ है यानी चंद्रमा सूर्य के केवल एक हिस्से को ही ढकेगा.



जिससे सूर्य एक चमकदार 'C'आकार का दिखाई देगा.



सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है,



सूर्य ग्रहण दोपहर 2.20 मिनट पर शुरू होगा



जो शाम 6.13 मिनट पर समाप्त होगा.