होलिका दहन, होली से एक दिन पहले किया जाने वाला पर्व है.



धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलिका एक राक्षसी थी.



होलिका, राक्षस कुल के राजा हिरण्यकश्यप की बहन थीं और शिव भक्त प्रह्लाद की बुआ भी थी.



इस दिन होलिका का सांकेतिक रूप से दहन किया जाता है.



होलिका के बारे में तो आपने बहुत सी कहानियों में सुना होगा.



जानते हैं होलिका के पति कौन थे.



होलिका का विवाह असुर विप्रचीति से हुआ था.



असुर विप्रचित्ति, प्रजापति कश्यप और दनु के पुत्र थे.



वे तैंतीस असुरों में सबसे बड़ा असुर था.



देवों और असुरों के बीच युद्ध में विप्रचित्ति की मृत्यु इंद्र ने की थी.