होलिका दहन के पर्व को छोटी होली भी कहते हैं.



यह पर्व होली से एक दिन पहले मनाया जाता है.



इस दिन सांकेतिक रुप से राक्षसी होलिका को अग्नि में जलाने का रिवाज बरसों से चला आ रहा है.



जानते हैं होलिका दहन से जुड़ी विभिन्न मान्यताओं के बारे में.



जानते हैं किन लोगों को होलिका दहन नहीं देखना चाहिए.



शादी के बाद पहली बार नई दुल्हन को होलिका दहन नहीं देखना चाहिए.



ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है.



सास और बहू को एक साथ होलिका दहन नहीं देखना चाहिए.



मान्यता है कि इससे रिश्तों में दरार आती है और प्रेम कम हो जाता.



जिन लोगों की इकलौती संतान होती है उन्हें होलिका दहन नहीं देखना चाहिए.