होलिका दहन होली के त्योहार के एक दिन पहले किया जाता है.



होलिका दहन में नारियल डालने से जुड़ी कई मान्यताएं हैं.



नारियल डालने से घर की बुरी शक्तियां और नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होती हैं.



नारियल डालने से देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.



नारियल डालने से घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है.



नारियल डालने से लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होता है.



होलिका दहन में नारियल डालने से आर्थिक तंगी दूर होती है



नारियल डालने से वातावरण शुद्ध होता है.



होलिका दहन में नारियल डालने से पेड़-पौधों की रक्षा होती है.



नारियल चढ़ाने के बाद होलिका के चारों तरफ 11 बार परिक्रमा करें.