शब-ए-बारात शाबान महीने के 15 तारीख को मनाया जाता है.

इस साल आज 13 फरवरी 2025 को शब-ए-बारात है.

इस्लाम में इसे मगफिरत और बरकतों वाली रात माना जाता है.

शब-ए-बारात पर कई मुसलमान रोजा भी रखते हैं.

हालांकि यह रमजान की तरह फर्ज न होकर नफिल रोजा होता है.

आइये जानते हैं क्या है शब-ए-बारात पर रोजा रखने के नियम.

इस दिन रोजा रखने वालों को सुबह सहरी से पहले नियत करनी चाहिए.

अल्लाहुम्मा इन्नी लका सुमतु व अला रिजा’इ व फित्रि उम्र बियादिक अल्लाहुम्म अन्तस्सलाम व मिन्कस्सलाम तबारक्तयायाथदाल्जलाली व इक्राम।

शब-ए-बारात का रोजा खोलने के दौरान इस दुआ को पढ़ना चाहिए.