अक्सर लोगों को मंदिर जाने पर सिक्का मिलता है.



जानते हैं आखिर मंदिर से सिक्का मिलना शुभ होता या अशुभ



मंदिर से सिक्का मिलना शुभ माना गया है.



मंदिर से सिक्का मिलना इस बात का संकेत है कि भगवान आपके साथ हैं.



सिक्का मिलने का अर्थ है जल्द ही आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है.



सिक्का इस बात की ओर इशारा करता है ,



कि यह आपको भविष्य में शुभ समाचार मिलेगा.



यह भगवान के आशीर्वाद को दर्शाता है.



इसका अर्थ है भगवान की कृपा आप पर बनी रहेगी.