नदी में सिक्का डालने की परंपरा सदियों पुरानी है.



नदी में सिक्का डालने का धार्मिक और वैज्ञानिक
महत्व दोनों है.


नदी में फेंका गया सिक्का दान का एक रूप माना जाता है.



शास्त्रों के अनुसार नदियों में देवी-देवता का निवास माना गया है.



कुछ लोग मनोकामना की पूर्ति के लिए भी नदी में सिक्का
डालते हैं.


दरअसल ये परंपरा तब से चली आ रही है जब सिक्के
स्टील के नहीं तांबे के हुआ करते थे.


पुराने जमाने में नदी ही पानी का मुख्य स्त्रोत हुआ करती
थी.


तांबा पानी को शुद्ध करने में काम आता है इसलिए जब भी
लोग किसी नदी या तालाब से गुजरते थे तो इसमें सिक्का डालते थे.