हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को होता है.

इस साल 2025 में हरतालिका तीज का व्रत मंगलवार 26 अगस्त को रखा जाएगा.

हरतालिका तीज पर विवाहिताएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं.

लेकिन व्रत का संकल्प लेने से पहले सरगी करना जरूरी होता है.

जानें हरतालिका तीज पर सरगी ग्रहण करने का शुभ समय क्या है.

सरगी के लिए ब्रह्म मुहूर्त को
सबसे शुभ माना जाता है.


हरतालिका तीज के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:27 से 05:15 तक रहेगा.

26 अगस्त को ब्रह्म मुहूर्त के दौरान महिलाओं को सरगी कर लेना चाहिए.

इस बात का ध्यान रखें कि, सरगी में नमक युक्त या तामसिक भोजन ग्रहण न करें.

सरगी में केवल मेवे, फल, मिठाई, दूध जूस आदि ही लिया जा सकता है.