आजकल युवा जातक अच्छे संस्थानों में दाखिला तो पा लेते हैं.



पर मुश्किल तब आती है जब उन्हें नौकरी की तलाश होती है.



जानते हैं कैसे हनुमान जी की पूजा करने से आपको मिल सकती है सही नौकरी.



ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि यदि आप इंटरव्यू देने जाते हैं और हर बार असफल हो जाते हैं तो ये उपाय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.



जिस दिन आपको इंटरव्यू के लिए जाना हो उससे पहले एक नींबू और लौंग लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाएं, अब चार लौंग लेकर नींबू में चारो ओर गाढ़ दें.



इसके बाद इस नींबू को हाथ में लेकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने 'ऊं श्री हनुमंते नम:' इस मंत्र का 108 बार जाप करें.



इसके बाद यह नींबू हनुमान जी के चरणों से स्पर्श करवाकर इसे अपने साथ वापस ले आएं और जब आपको इंटरव्यू देने जाना हो तो इसे साथ ले जाएं.



नौकरी प्राप्ति के लिए यह उपाय अचूक माना जाता है.



यदि नौकरी में बाधाएं बनी हुई हैं तो प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना भी लाभप्रद रहता है.



ऐसा करने से आपको जल्द ही बेहतर नौकरी प्राप्त हो सकती है.