होलिका दहन 13 मार्च 2025 को किया जाएगा. इसके
अगले दिन रंगों की होली खेली जाएगी.


एस्ट्रोलॉजर अनीष व्यास के अनुसार होलिका दहन पर अपने
ऊपर से नारियल फेरकर अग्नि में डाल दें.


मान्यता है इससे रोग, भय, दोष समस्त संकट होलिका
की अग्नि में राख हो जाते हैं.


धन प्राप्ति के लिए होलिका की ठंडी राख को एक लाल कपड़े
में बांधकर तिजोरी में रखें. कहते हैं इससे धन आगमन बढ़ता है.


होलिका की अग्नि की 3 या 7 परिक्रमा करने से पाप,
ताप व संताप मिटते है.


घर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए होलिका की राख
महादेव पर अर्पित करें.


होलिका दहन में भस्म हुई लकड़ी की राख का तिलक लगाना
शुभ होता है. इससे मानसिक तनाव दूर होने की मान्यता है.


नौकरी-कारोबार में तरक्की के लिए होली वाले दिन शिव जी
पर 21 गोमती चक्र चढ़ाना लाभदायी होता है.